- उस व्यक्ति को जहन्नम में जाने की चेतावनी दी गई है, जो अभिमान करने, बहस करने और सभाओं में आगे बैठने की नीयत से ज्ञान प्राप्त करे।
- ज्ञान सीखने तथा सिखाने का काम अल्लाह के लिए करने का महत्व।
- सारे कर्मों का आधार नीयत पर है और उसी के अनुसार प्रतिफल मिलता है।