- मोमिन को तरह-तरह की आज़माइशों का सामना करना पड़ता है।
- आज़माइश कभी-कभी बंदे से अल्लाह के प्रेम की निशानी होती है। अल्लाह बंदे को इस उद्देश्य से आज़माता है कि उसका दर्जा ऊँचा कर दे और उसके गुनाह माफ़ कर दे।
- कठिनाइयों एवं परीक्षा के समय धैर्य रखने और न घबराने की प्रेरणा।