- अपशगुन शिर्क है। क्योंकि इसमें दिल का संबंध अल्लाह के अतिरिक्त किसी और से जुड़ जाता है।
- अहम बातों को दोहराने का महत्व, ताकि याद कर लिए जाएँ और दिल में बैठ जाएँ।
- अपशगुन अल्लाह पर भरोसे से ख़त्म हो जाता है।
- केवल अल्लाह पर भरोसा रखने और दिल को उसी से जोड़े रखने का आदेश।