- जन्नत में प्रवेश की प्राप्ति के कुछ साधन अल्लाह से जुड़े हुए हैं, जिनमें से एक अल्लाह का भय है, जबकि कुछ कारण लोगों से जुड़े हुए हैं, जिनमें से एक अच्छा व्यवहार है।
- इन्सान के लिए ज़बान का ख़तरा और उसका जहन्नम जाने का एक कारण होना।
- इन्सान के लिए वासनाओं और निर्लज्जता का ख़तरा और उनका जहन्नम जाने का एक बड़ा कारण होना।