- शराब को हराम क़रार देने का कारण उसमें नशा होना है। अतः हर नशा वाली चीज़ हराम है।
- अल्लाह ने शराब को हराम इसलिए क़रार दिया कि उसमें बड़े-बड़े नुक़सान और बुराइयाँ हैं।
- जन्नत के अंदर इन्सान के संपूर्ण आनंद का ध्यान रखते हुए उसे शराब भी उपलब्ध कराई जाएगी।
- जो दुनिया में खुद को शराब से दूर नहीं रखेगा, उसे जन्नत की शराब से वंचित रखा जाएगा। क्योंकि इन्सान को प्रतिफल उसी कोटि का दिया जाता है, जिस कोटि का उसका कर्म होता है।
- मृत्य से पहले गुनाहों से तौबा कर लेने में जल्दी करने की प्रेरणा।